सांसद रविकिशन ने संसद में उठाई मांग, गोरखपुर को टूरिस्ट सेंटर के रूप में करें डेवलप
सदर सांसद और सिने स्टार रविकिशन ने केंद्र सरकार से गोरखपुर को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं।
भाजपा नेता और सदर सांसद रवि किशन लोकसभा में नियम 377 के तहत अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि गोरखपुर को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाए। यदि गोरखपुर का विकास पर्यटन स्थल को ध्यान में रखकर किया जाएगा तो पूरे अंचल की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा।
सदर सांसद ने कहा कि गोरखपुर अंचल में बाबा गोरखनाथ, संतकबीर, महात्मा बुद्ध जैसे महापुरुष हुए हैं। गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर, कुशीनगर भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली और मगहर में कबीर दास की समाधि स्थली पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। इनसे महापुरुषों से जुड़ी तमाम स्थली ऐसी हैं जिनका पर्यटन की दृष्टि से विकास कराया जा सकता है।