प्रदेश की अण्डर 14 क्रिकेट टीम में शहर के तीन सितारे

प्रदेश की अण्डर 14 क्रिकेट टीम में शहर के तीन सितारे


















गोरखपुर के तीन उदीयमान क्रिकेट खिलाड़ी महाराष्ट्र के कोपरगांव में 25 से 29 फरवरी तक होने वाली राष्ट्रीय विद्यालीय क्रिकेट अंडर-14 छात्र प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की ओर से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में तीन स्थानीय खिलाड़ियों के चयन पर खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।


राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के छात्र सिद्वार्थ नारायण पांडेय, किसान आदर्श इंटर कालेज के नीरज कुमार मौर्य एवं महाराणा प्रताप इंटर कालेज के अंकुश पासवान ने जगह बनायी है। सिद्वार्थ शंकर पांडेय ऑफ स्पिनर और बल्लेबाज हैं। अंकुश पासवान बल्लेबाज एवं नीरज कुमार मौर्य ऑफ स्पिनर हैं। इन खिलाड़ियों ने बीते दिनों आगरा में राज्य स्तरीय अंडर -14 क्रिकेट प्रतियोगिता में बल्ले और गेंद से धूम मचायी थी। राजकीय जुबिली इंटर कालेज के क्रीड़ाध्यक्ष डा. अरुणेन्द्र राय के दिशा-निर्देशन में मंडल टीम ने सिद्वार्थ शंकर पांडेय की कप्तानी में उपविजेता का खिताब हासिल किया था। प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर तीनों खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश टीम में शामिल किया गया। राज्य विद्यालीय क्रीड़ा संस्थान स्टेडियम अयोध्या के प्राचार्य भगवती सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजे पत्र में चयनित खिलाड़ियों को 23 फरवरी को संस्थान में भेजने को कहा है। खिलाड़ियों के चयन पर संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेन्द्र नारायण सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया, राजकीय जुबिली कालेज के प्रधानाचार्य नन्द प्रसाद यादव एवं क्रीड़ाध्यक्ष डा. अरुणेन्द्र राय समेत कई लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।