नकल पर केंद्र व्यवस्थापक-कक्ष निरीक्षक पर होगा केस

नकल पर केंद्र व्यवस्थापक-कक्ष निरीक्षक पर होगा केस


सिधारी स्थित राहुल प्रेक्षागृह में जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाने को लेकर डीएम नागेन्द्र प्रसाद सिंह व एसपी त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान जोनल,स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापक मौजूद रहे। जनपद में कुल 280 केन्द्रों पर बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी।डीएम नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि किसी परीक्षा केन्द्र पर नकल की सूचना मिली तो केन्द्र व्यवस्थाप व कक्ष निरीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा। डीएम ने कहा कि शैक्षणिक व्यवस्था का स्तर समाज के लिए महत्वपूर्ण है, शिक्षा समाज की आधारशिला है। इसलिए हमारा दायित्व भी है कि नकल विहीन परीक्षा कराएं। उन्होंने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि कक्ष निरीक्षकों की तैनाती ठीक ढ़ंग से करें, प्रश्न पत्रों एवं उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण सुव्यवस्थित हो। उन्होंने कहा कि यदि किसी केन्द्र व्यवस्थापकों पर नकल माफियाओं द्वारा दबाव डाला जा रहा है। उसकी सूचना उपलब्ध कराएं, नकल माफियाओं पर एनएसए भी लगाया जायेगा।उन्होंने कहा कि परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराने हेतु एसटीएफ व इंटेलिजेंस की टीम लगायी गयी है, इसलिए सभी केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा को शत प्रतिशत नकल विहीन सम्पन्न कराये। इसी के साथ ही उन्होने स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि परीक्षा के दौरान दोनों पालियों में प्रश्न पत्र खुलने के पूर्व पहुंचकर परीक्षा सम्पन्न करायेंगे। तथा परीक्षा समाप्ति के बाद अपने सामने उत्तर पुस्तिका का बण्डल सील कराकर संकलन केन्द्र के लिए भेजेंगे। एसपी त्रिवेणी सिंह ने कहा कि सभी केन्द्र व्यवस्थापक प्रत्येक कक्ष में वायस रिकार्डर युक्त सीसी कैमरा में कैमरे की रेंज में सभी परीक्षार्थी आ रहे हैं कि नहीं, यह भी चेक कर लें कि राउटर बन्द न हो एवं रिकार्डिंग के लिए डीवीआर चालू रहे। प्रत्येक कक्ष की वेबकास्टिंग से मानिटरिंग की जायेगी और परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी। इस मौके पर सीडीओं आनन्द कुमार शुक्ला,एडीएम वि/रा गुरू प्रसाद, डीआईओएस डॉ0 वीके शर्मा, सुपर जोनल/जोनल/सेक्टर/ स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।