महराजगंज में नहर की पटरी पर 96 लोगों ने किया कब्जा, हटाए जाएंगे
महराजगंज के निचलौल क्षेत्र में स्थित चमनगंज पुल के पास देवरिया ब्रांच की नहर पर 96 लोगों ने अतिक्रमण कर मकान-दुकान बना लिया है। अब सिंचाई विभाग ने अपनी जमीन खाली कराने की कवायद शुरू की है। सिंचाई विभाग की रिपोर्ट पर निचलौल एसडीएम ने शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के लिए समय दिया है।
सिंचाई विभाग ने नहर के दोनों तरफ पटरी पर अतिक्रमण करने वाले 96 दुकानदारों के खिलाफ नोटिस जारी की है। सख्त हिदायत दी गई है कि यदि तय समय के पहले दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
निचलौल स्थित चमनगंज पुल देवरिया ब्रांच के दोनों पटरी पर सैकड़ों चाय-पान की दुकानदारों ने पक्का व झोपड़ी डालकर कब्जा कर लिया है। इससे जहां नहर की रख-रखाव में काफी दिक्क्कत आती है। एक्सईएन संजय कुमार के निर्देश पर सहायक अभियंता राजेश गुप्ता, डीआरओ प्रदीप प्रकाश मिश्र, जिलेदार, सींच पर्यवेक्षक की टीम के पास नहर के पटरी का निरीक्षण किया। नहर के पटरी पर बसे 96 दुकानदारों के खिलाफ नोटिस भेजा। सहायक अभियंता ने बताया कि एसडीएम निचलौल से बात की गई है। उन्होंने शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के लिए समय दिया है।
नहर की पटरी पर अतिक्रमण कर मकान, दुकान बना लेना सिंचाई विभाग एक्ट में कानून अपराध है। शासन के निर्देश के अनुपालन में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाने की तैयारी है। विभागीय टीम ने निचलौल के चमनगंज पुल देवरिया ब्रांच का निरीक्षण किया गया। नहर की जद में आने वाले सभी मकानों व दुकानों को हटाया जाएगा।
संजय कुमार, एक्सईएन सिंचाई विभाग खंड प्रथम